कैमूर(चांद): जिले के भेवार गांव में मिट्टी भराई कार्य के दौरान दो पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हो गई. इस घटना में 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए चांद पीएससी पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि भेवार गांव में राम अवतार यादव, महेंद्र यादव और ओम प्रकाश यादव अपने घर के पास मिट्टी भरावा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही उमाशंकर यादव और उसके बेटे विपिन यादव से मिट्टी को लेकर बहस होने लगी और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. इसी दौरान विपिन यादव ने गोली चला दी. जिससे दूसरे पक्ष के राम अवतार यादव, महेंद्र यादव और ओम प्रकाश यादव घायल हो गए.
गोली चलाने वाला गिरफ्तार
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चांद थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पुहंची पुलिस ने गोली चलाने वाले विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
घटना की पुष्टि कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने भी की. वहीं, चांद थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबार की घटना में कार्रवाई की जा रही है. एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.