कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर और जैदपुर खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दोनों पक्ष के बीच काफी तनाव हो गया और इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई. तनाव बढ़ता देख प्रभारी थानाध्यक्ष रघुवीर सिंह, जमादार संजीव कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
इस घटना की जानकारी पर जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह पुलिस बल के साथ भगवानपुर थाना चौक पहुंच कर दोनों पक्ष से घटना की विस्तृत जानकारी ली. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर औऱ जैदपुर खुर्द गांव के लड़कों के बीच नोकझोंक हुई थी. शुक्रवार को भगवानपुर निवासी एक युवक भभुआ जा रहा था. इस दौरान थाना चौक पर उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद शनिवार को दूसरे पक्ष के लोग भगवानपुर के थाना चौक पर स्थित कटरा में जैतपुर खुर्द गांव के युवक की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर मारपीट कर किया.
दोनों पक्षों में तनाव बरकरार
मारपीट होते देख आसपास के दुकानदार काफी भयभीत हो गए और अपनी दुकान बंद कर भागने लगे. मौके पर पहुंचकर पुलिस मारपीट करने वालों को खदेड़ दिया. जिसके बाद मारपीट कर रहे युवक भाग गए. लेकिन दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है. सभी दुकानें बंद हो गई.
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व पूरन चेरो की मृत्यु के बाद भगवानपुर में कुछ इसी तरह का तनाव उत्पन्न हुआ था. तब भगवानपुर में काफी बवाल हुआ था. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी पक्ष की तरफ से अभी घटना से संबंधित कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस घटना में शामिल लोगों को चिह्नित कर रही है. विवाद किस कारण से हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.