कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के ग्राम दनियालपुर कुरई में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के एक महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन नहीं है कोरोना की समस्या का समाधान- इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष
भूमि विवाद में हुई मारपीट
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दनियालपुर कुरई के निवासी सोमारू राम और झकरी राम के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में हुए विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. जिसमें एक पक्ष के किशोर राम, अजित कुमार, कैलाश राम व उनकी पत्नी संगीता देवी तथा दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र कुमार, नथुनी राम, वीरेंद्र कुमार व उपेंद्र कुमार घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन, 15 मई तक पूर्ण पाबंदी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया की ग्राम दनियालपुर कुरई के निवासी दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के चार -चार लोग घायल हुए. जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.