ETV Bharat / state

डाटा ऑपरेटर की रिपोर्ट आई पाजिटिव, दहशत में हैं चैनपुर प्रखंड कार्यालय के कर्मी

कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:45 AM IST

chainpur
चैनपुर प्रखंड कार्यालय

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में इन दिनो कड़कंप मचा हुआ है. दरअसल यहां स्थित निर्वाचन कार्यालय में एक डाटा ऑपरेटर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर के बाद से ही आम लोगों के संग ही अधिकारियों के बीच भी दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर में नगर परिषद करा रहा वार्डों में सैनेटाइजेशन, लेकिन सुस्त रफ्तार से लोगों में चिंता

प्रखंड कार्यालय में डर का माहौल
गुरुवार को ही डाटा ऑपरेटर का कोरोना टेस्ट किया गया था. जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद से ही प्रखंड कार्यालय में लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि उक्त पॉजिटिव डाटा ऑपरेटर का काम सिलसिले में कार्यालय के सभी कक्षों में आना जाना रहता था. जिस वजह से अन्य लोगों को पॉजिटिव होने का भय सता रहा है.

प्रखंड में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले
वहीं प्रखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर चल रही जांच की जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पहले से यहां नौ एक्टिव मामले थे. जिसमें से एक बढ़ौना के रहनेवाले कोरोना पेसेंट टीक हो चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र में अब केवल 8 लोग ही कोरोना पॉजिटिव बचे हैं.

गुरुवार को दो नए मामले सामने आए
उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 108 लोगों की कोविड टेस्टिंग की गई. जिसमें 2 लोग पॉजिटिव है. जांच में पॉजिटिव आने वाले लोगों में प्रखंड कार्यालय के एक 35 वर्षीय कर्मी शामिल हैं. जबकि दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति ग्राम अरैल का रहनेवाला 20 वर्षीय युवक है. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि गुरुवार को कुल 60 लोगों को प्रखंड में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में इन दिनो कड़कंप मचा हुआ है. दरअसल यहां स्थित निर्वाचन कार्यालय में एक डाटा ऑपरेटर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस खबर के बाद से ही आम लोगों के संग ही अधिकारियों के बीच भी दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें: कैमूर में नगर परिषद करा रहा वार्डों में सैनेटाइजेशन, लेकिन सुस्त रफ्तार से लोगों में चिंता

प्रखंड कार्यालय में डर का माहौल
गुरुवार को ही डाटा ऑपरेटर का कोरोना टेस्ट किया गया था. जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसके बाद से ही प्रखंड कार्यालय में लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिला. बताया जा रहा है कि उक्त पॉजिटिव डाटा ऑपरेटर का काम सिलसिले में कार्यालय के सभी कक्षों में आना जाना रहता था. जिस वजह से अन्य लोगों को पॉजिटिव होने का भय सता रहा है.

प्रखंड में 8 कोरोना पॉजिटिव मामले
वहीं प्रखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर चल रही जांच की जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पहले से यहां नौ एक्टिव मामले थे. जिसमें से एक बढ़ौना के रहनेवाले कोरोना पेसेंट टीक हो चुके हैं. प्रखंड क्षेत्र में अब केवल 8 लोग ही कोरोना पॉजिटिव बचे हैं.

गुरुवार को दो नए मामले सामने आए
उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 108 लोगों की कोविड टेस्टिंग की गई. जिसमें 2 लोग पॉजिटिव है. जांच में पॉजिटिव आने वाले लोगों में प्रखंड कार्यालय के एक 35 वर्षीय कर्मी शामिल हैं. जबकि दूसरा पॉजिटिव व्यक्ति ग्राम अरैल का रहनेवाला 20 वर्षीय युवक है. वहीं उन्होंने जानकारी दी कि गुरुवार को कुल 60 लोगों को प्रखंड में कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.