कैमूर: चांद थाना क्षेत्र के ग्राम करवंदिया के निवासी पिता-पुत्र ई-रिक्शा से टकराकर घायल हो गये हैं. अवंखरा में स्थित एक निजी चिकित्सालय में पुत्र का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद जयराम, हिमांशु को भभुआ सदर लेकर चले गए.
ई-रिक्शा से पिता-पुत्र घायल
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए जयराम राम के द्वारा यह बताया गया कि शनिवार की दोपहर अपने रजिस्ट्री का पेपर लाने जा रहे थे. उस दौरान अवंखरा तीनमूहानी के पास एक ई-रिक्शा खड़ी थी. चालक के द्वारा अचानक ई रिक्शा दाहिनी तरफ मुड़ा लिया गया और वह बीचों बीच सड़क पर आ गया. जिस वजह से स्कूटी, ई-रिक्शा से टकरा गई.
यह भी पढ़ें- चमोली में टूटा ग्लेशियर तो बिहार में सरकार हुई अलर्ट, घटना पर CM नीतीश ने जताया दुख
ट्रैक्टर पलटा
वहीं दूसरा मामला वन विभाग नर्सरी चरवाहा विद्यालय चैनपुर के पास का है. जिसमें एक बालू लदे ट्रैक्टर के ट्रॉली के बांए चक्के का बैरिंग अचानक टूट गया. जिस कारण से बालू लदा ओवरलोडेड ट्रैक्टर सड़क की बाई तरफ पलट गया. गनीमत यह रही कि आसपास कोई मौजूद नहीं था.