ETV Bharat / state

गेहूं पटवन के बाद खाद को लेकर किसान परेशान, कड़ाके की ठंड में सुबह 4 बजे लगते हैं लाइन में - रामगढ़ बिस्कोमान

किसानों का कहना है कि बाहर दुकान पर 350 रुपये बोरी खाद बिक रहा है. जबकि बिस्कोमान में 265 रुपये में खाद मिलता है.

खाद वितरण
खाद वितरण
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:16 PM IST

कैमूर: जिले में गेहूं पटवन के बाद खाद को लेकर किसान परेशान हैं. कड़ाके की ठंड में सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में लग जाते हैं. किसान सरकारी दर पर खाद के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने बिस्कोमान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामला रामगढ़ बिस्कोमान का है.

खाद को लेकर किसान परेशान
किसानों का कहना है कि बाहर दुकान पर 350 रुपये बोरी खाद बिक रहा है. जबकि बिस्कोमान में 265 रुपये में खाद मिलता है. वहीं, किसानों को भीड़ की वजह से सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में लगना पड़ता है. तब जाकर खाद मिलता है. 12 बजे बिस्कोमान खुलता है, जिससे काफी परेशानी होती है.

kaimur
खाद वितरण

ये भी पढ़ें- बांका: पैक्स में धान में बेचने के लिए बिचौलिये को किसान दे रहे हैं कमीशन

एक किसान को 10 बोरी खाद
वहीं, इस सबंध में बिस्कोमान के मैनेजर ने बताया कि खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ है. ऐसे में परेशानी हो रही है, उसके बाद भी किसानों को खाद दिया जा रहा है. 265 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से एक किसान को दस बोरी खाद के साथ दो बोरी पोटैशियम सल्फर दिया जा रहा है. अभी भी 5700 बोरी खाद स्टॉक में है.

कैमूर: जिले में गेहूं पटवन के बाद खाद को लेकर किसान परेशान हैं. कड़ाके की ठंड में सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में लग जाते हैं. किसान सरकारी दर पर खाद के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. ऐसे में किसानों ने बिस्कोमान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामला रामगढ़ बिस्कोमान का है.

खाद को लेकर किसान परेशान
किसानों का कहना है कि बाहर दुकान पर 350 रुपये बोरी खाद बिक रहा है. जबकि बिस्कोमान में 265 रुपये में खाद मिलता है. वहीं, किसानों को भीड़ की वजह से सुबह 4 बजे से खाद के लिए कतार में लगना पड़ता है. तब जाकर खाद मिलता है. 12 बजे बिस्कोमान खुलता है, जिससे काफी परेशानी होती है.

kaimur
खाद वितरण

ये भी पढ़ें- बांका: पैक्स में धान में बेचने के लिए बिचौलिये को किसान दे रहे हैं कमीशन

एक किसान को 10 बोरी खाद
वहीं, इस सबंध में बिस्कोमान के मैनेजर ने बताया कि खाद के लिए किसानों की भारी भीड़ है. ऐसे में परेशानी हो रही है, उसके बाद भी किसानों को खाद दिया जा रहा है. 265 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से एक किसान को दस बोरी खाद के साथ दो बोरी पोटैशियम सल्फर दिया जा रहा है. अभी भी 5700 बोरी खाद स्टॉक में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.