कैमूर: जिले को धान का कटोरा कहा जाता है. बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड, बिहार सरकार का क्षेत्रीय कार्यालय जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत एनएच 2 पर स्थित है. हालांकि इस बीज निगम के शाहाबाद क्षेत्र में अन्य जिलों में 10 कार्यालय हैं. इनमें से 9 कार्यरत हैं लेकिन, कैमूर बीज निगम का हब माना जाता है. पूरे शाहाबाद क्षेत्र यानी भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर के लिए ये गर्व की बात है.
इस साल 95 हजार क्विंटल धान का उत्पादन
हर साल धान उत्पादन में ये जिला लगातार अपने लक्ष्यों की हासिल करता आ रहा है. लेकिन, इस साल बीज निगम अपने लक्ष्य से करीब 20 प्रतिशत अधिक धान का उत्पादन करेगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बिहार बीज निगम लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस साल निगम द्वारा 354 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है. 24 सौ हेक्टेयर में धान की खेती की गई है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बीज निगम को 80 हजार क्विंटल धान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लेकिन बीज निगम इस साल 95 हजार क्विंटल धान का उत्पादन करेगा.
350 रुपये में पंजीकरण
प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा बीज निगम में पंजीकरण का शुल्क कम कर दिया गया है. किसान अब मात्र 350 रुपये में ही पंजीकरण करा सकते है. पंजीकरण की प्रक्रिया भी सरल कर दी गई है. सिर्फ शुल्क और जरूरी कागजात जमा करने पर ही निगम द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया जाता है. उन्होंने बताया फिलहाल निगम में 6 सौ किसान पंजीकृत है.
प्रति किसान 10 हेक्टेयर के लिए पंजीकरण
निगम के जरिए करीब आधा दर्जन किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय से भी कई प्रकार के बीज मंगाकर किसान को उपलब्ध कराई जाती है. प्रबंधक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि बीज निगम के निर्मित बीज 41 रुपये प्रति किलो और राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय निर्मित बीज 44 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को उपलब्ध कराई जाती है. उन्होंने बताया की प्रति किसान 10 हेक्टेयर के लिए पंजीकरण कर बीज उपलब्ध कराया जाता है.