ETV Bharat / state

कैमूर: कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, नैनो यूरिया के बारे में किसानों को दी गई जानकारी - कैमूर न्यूज

कैमूर में किसानों को यूरिया खाद कम उपयोग करने के लिए कृषक गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें इफको के क्षेत्रिय अधिकारी (IFFCO Regional Officer) और जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को समझाया कि खेतों में परंपरागत यूरिया का इस्तेमाल कम किया जाए. इसके जगह पर नैनो यूरिया तरल का उपयोग किया जाए.

कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 10:48 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में कृषक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित (Farmers Seminar Program Organized in Kaimur) किया गया. जिसमें, इफको नैनो यूरिया तरल के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में कैमूर कृषि पदाधिकारी रेवती रमण (Kaimur Agriculture Officer Revathi Raman) एवं इफको के क्षेत्रीय अधिकारी नवनीत सिंह द्वारा किसानों के बीच में प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव को लेकर JDU की BJP से बातचीत जारी', ललन बोले- अकेले रहे तो 51 सीटों पर लड़ेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के सारनपुर गांव में इफको द्वारा कृषक गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. जिले के हर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं किसान मौजूद थे. जहां किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जब किसान ट्रेडिशनल यूरिया की बोरी खेत में डाल रहे हैं. उसके स्थान पर इफको नैनो यूरिया तरल यह एक वैकल्पिक यूरिया है जो किसान 50% खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं. बाकी 50% बोरी वाला यूरिया खेत में व्यवहार सकते हैं. ताकि इंसान का स्वास्थ्य, पर्यावरण का स्वास्थ्य और मिट्टी का स्वास्थ तीनों एक कम्पोजिट रूप से साथ आ सके.

कैमूर में कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

तीनों को लेकर एक सरकार की परिकल्पना है. इसको व्यवहार में लाना होगा ताकि इस परिकल्पना को सच किया जा सके. किसान इस इफको नैनो यूरिया तरल पदार्थ को अपने खेतों में डालें. जिससे अच्छी पैदावार होगी और लोगों के साथ-साथ पार्यवरण का स्वास्थ्य और मिट्टी की उर्वरकता तीनों अच्छी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: RJD ने किया अखिलेश यादव की जीत का दावा, कहा- जनता बना चुकी है मन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में कृषक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित (Farmers Seminar Program Organized in Kaimur) किया गया. जिसमें, इफको नैनो यूरिया तरल के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में कैमूर कृषि पदाधिकारी रेवती रमण (Kaimur Agriculture Officer Revathi Raman) एवं इफको के क्षेत्रीय अधिकारी नवनीत सिंह द्वारा किसानों के बीच में प्रशिक्षण दिया गया.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव को लेकर JDU की BJP से बातचीत जारी', ललन बोले- अकेले रहे तो 51 सीटों पर लड़ेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के सारनपुर गांव में इफको द्वारा कृषक गोष्ठी का कार्यक्रम किया गया. जिले के हर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार एवं किसान मौजूद थे. जहां किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया कि जब किसान ट्रेडिशनल यूरिया की बोरी खेत में डाल रहे हैं. उसके स्थान पर इफको नैनो यूरिया तरल यह एक वैकल्पिक यूरिया है जो किसान 50% खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं. बाकी 50% बोरी वाला यूरिया खेत में व्यवहार सकते हैं. ताकि इंसान का स्वास्थ्य, पर्यावरण का स्वास्थ्य और मिट्टी का स्वास्थ तीनों एक कम्पोजिट रूप से साथ आ सके.

कैमूर में कृषक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

तीनों को लेकर एक सरकार की परिकल्पना है. इसको व्यवहार में लाना होगा ताकि इस परिकल्पना को सच किया जा सके. किसान इस इफको नैनो यूरिया तरल पदार्थ को अपने खेतों में डालें. जिससे अच्छी पैदावार होगी और लोगों के साथ-साथ पार्यवरण का स्वास्थ्य और मिट्टी की उर्वरकता तीनों अच्छी बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: RJD ने किया अखिलेश यादव की जीत का दावा, कहा- जनता बना चुकी है मन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.