कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में बिस्कोमान खाद वितरण केंद्र (Biscoman Center) पर हजारों किसानों की भीड़ के दौरान मात्र एक पाॅस मशीन से खाद वितरण कार्य किया जा रहा था. जिसे लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. यूरिया वितरण के दौरान आलम ये था कि लोग एक दूसरे को जमकर धक्का मुक्की देते दिखे. मामला चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर का है.
ये भी पढ़ें- ईंधन के बाद खाद की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान
हर तरफ अफरा तफरी की स्थिति को देख मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में कर भारी मात्रा में जुटे महिला और पुरुष किसान बंधुओं को लाइन में लगवाने का प्रयास किया. वहां मौजूद सभी किसान यूरिया खत्म होने के पहले यूरिया लेने के प्रयास में जुटे हुए थे. जिसे लेकर जमकर धक्का-मुक्की हुई.
जानकारी के मुताबिक बिस्कोमान खाद वितरण केंद्र पर 2562 बैग बीते 3 दिनों से स्टॉक में मौजूद था, जिसे 2 दिनों में वितरण किया जाना था. वितरण करने के लिए प्रथम आवंटन 1500 किया गया, जिसका वितरण कार्य सोमवार की सुबह से प्रारंभ हुआ था. लेकिन क्षेत्र के सभी किसानों को वर्तमान समय में यूरिया की अत्यधिक आवश्यकताहै, जिसके चलते हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई. लेकिन, खाद वितरण के लिए मात्र एक काउंटर और 1 पाॅस मशीन रहने के कारण किसानों में सबसे पहले यूरिया प्राप्त करने की होड़ लग गई.
ये भी पढ़ें- किसानों को जागरूक करने में जुटे कौशल सिंह, खाद का भी कर रहे वितरण
नतीजतन लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे. स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को लाइन में लगाया गया. मौके पर मौजूद राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष होरिला सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में सभी किसानों को यूरिया की सख्त आवश्यकता है. मगर राज्य सरकार के द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है.
''आवश्यकता के अनुसार यूरिया उपलब्ध नहीं है. लंबे समय के बाद मात्र 2562 बैग का आवंटन हुआ है, उसके वितरण के लिए भी मात्र एक काउंटर खोला गया है, जबकि वर्तमान समय में सभी किसानों की यूरिया की सख्त आवश्यकता है.''- होरिला सिंह, प्रखंड अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ राजद
ये भी पढ़ें- लोगों को मुफ्त दाल वितरण को लेकर बोले मंत्री- घोषणा की है तो पूरा भी करेंगे
मौके पर मौजूद मदुरना पंचायत के मुखिया प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में किसानों को यूरिया की अत्यधिक आवश्यकता है, मगर बिस्कोमान खाद वितरण केंद्र पर यूरिया की उपलब्धता कम रहने के कारण सभी किसान सबसे पहले यूरिया खरीद लेना चाहते हैं. यूरिया वितरण के लिए भी बिस्कोमान खाद वितरण केंद्र पर मात्र एक काउंटर बनाया गया है, जिस कारण से भी ग्रामीण किसानों की काफी भीड़ है.
वहीं, किसान सलाहकार रजनीश सिंह ने बताया गया कि सोमवार को 1500 बैग यूरिया सुबह वितरण किया जाना था, मगर एक ही काउंटर होने के कारण वितरण की प्रक्रिया धीमी चल रही है, जिस वजह से काफी भीड़ जुटी है.