कैमूर: बिहार (Bihar) में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खेतों में पानी इस तरह जमा हुआ है कि खेतों में धान का बिचड़ा डूब गया है. कई जगहों पर तो बिचड़ा सड़ गया है.
ये भी पढ़ें: Saran Flood News: सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग पलायन को मजबूर
फिर से डालना पड़ेगा बिचड़ा
किसानों का कहना है अभी 15 दिन और बारिश नहीं होती तो अच्छा होता क्योंकि धान के लिए डाले गये बिचड़े से अभी अंकुर भी नहीं निकला है. लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार के किसानों की परेशानी काफी बढ़ा दी है. किसानों का कहना है कि अगर समय से बिचड़ा तैयार नहीं हुआ तो समय पर धान की रोपाई भी नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: Flood In Bettiah: बाढ़ में ग्रामीणों के लिए स्कूल बना आशियाना
पहले हुए खुश, अब मायुसी
किसानों ने बताया कि इस बार समय पर बारिश देखकर किसान काफी खुश थे. सोच रहे थे कि इस बार समय पर बिचड़ा डाल देंगे. जिससे धान के फसल में मुनाफा होगा लेकिन लगातार बारिश से मायूसी हाथ लगी है. बिचड़े उगने से पहले ही सड़ चुके है.
130 प्रतिशत अधिक बारिश का बन सकता है रिकॉर्ड
बिहार में पिछले कई सालों में जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन गया है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार के बताया कि 1 जून से 16 जून तक सामान्य तौर पर वर्षा 63.3 मिलीमीटर दर्ज होती है. लेकिन इस वर्ष मानसून की अति सक्रियता के कारण अब तक 130% अधिक वर्षा दर्ज हुई है.