ETV Bharat / state

कैमूर: डीएपी खाद की किल्लत ने बढ़ाई किसानों की दिक्कतें, नहीं हो पा रही गेहूं की बुआई - खाद की किल्लत से किसानों में नाराजगी

कैमूर में उर्वरक की भारी किल्लत है, जिससे किसानों में नाराजगी है. बुधवार को 1000 बैग डीएपी खाद किसानों के बीच वितरण करने के लिए पहुंचा लेकिन सभी किसानों को मन मुताबिक खाद की बोरी नहीं मिल पाई, जिससे किसानों में नाराजगी है. पढ़िए पूरी खबर..

खाद की किल्लत से किसानों में नाराजगी
खाद की किल्लत से किसानों में नाराजगी
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:59 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिस्कोमान का मात्र एक गोदाम ( Biscoman Warehouse in Chainpur Block ) है जहां उर्वरक की भारी (Shortage of Fertilizers in Kaimur) किल्लत रहती है. बुधवार को गोदाम में डीएपी की मात्र 1,000 बैग खाद उपलब्ध हुआ, जिससे प्रत्यक किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल सका. किसानों में इस बात को लेकर नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, जिले में बिस्कोमान का मात्र एक गोदाम है, जहां उर्वरक की भारी किल्लत के बीच डीएपी खाद बुधवार को मात्र 1000 बैग उपलब्ध करवाए गए. भारी उर्वरक की किल्लत के बीच सैकड़ों किसान एक साथ बिस्कोमान खाद गोदाम पर पहुंच गए. गौरतलब है कि चैनपुर प्रखंड के ज्यादातर खेतों में धान की फसल की कटाई हो चुकी है. खेत जोत कर तैयार कर लिए गए हैं.

खाद कि किल्लत से किसानों में नाराजगी

मगर गेहूं की बुआई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डीएपी खाद की भारी किल्लत के कारण गेहूं की बुआई प्रभावित है. लगातार एक सप्ताह से ऊपर के समय के बाद चैनपुर बिस्कोमान खाद गोदाम में बुधवार को 1000 बैग डीएपी खाद किसानों के बीच वितरण करने के लिए पहुंचा.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर संसद में केंद्र के जवाब से JDU नाराज, दिनेश चंद्र यादव ने की पुनर्विचार की मांग

प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह एवं चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा सभी किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण करवाया गया. इस दौरान किसानों में भारी नाराजगी देखी गई. किसानों की शिकायत है कि डीएपी खाद मात्र दो से 3 बोरा प्रति किसान को दिया जा रहा है जबकि उन्हें आवश्यकता कहीं अधिक है. किसानों के बीच डीएपी खाद पहले लेने की होड़ मची रही. धक्का-मुक्की के बीच खाद का वितरण जारी रहा.

'बिस्कोमान खाद गोदाम में इफको का डीएपी खाद 1000 बैग बुधवार को पहुंचा. उस दौरान काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए. सभी किसानों को खाद की आपूर्ति की जानी थी. किसान दो बैग डीएपी की मांग कर रहे थे. उन्हें दो बैग एवं ज्यादा मांग करने पर अधिकतम 3 बैग उपलब्ध करवाया गया है.' : परमात्मा सिंह, चैनपुर बीएओ

बुधवार को यूरिया के भी तीन ट्रक खाद गोदाम में पहुंचे हैं. विशेष जानकारी देते हुए बीएओ के द्वारा बताया गया कि मोहनिया में रैक लगा हुआ है, मगर अभी प्रत्येक प्रखंडों के लिए आवंटन नहीं हुआ है. आवंटन प्राप्त होने के बाद जल्द ही प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम

ये भी पढ़ें- नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीण चिकित्सक संघ का धरना, सीएम पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बिस्कोमान का मात्र एक गोदाम ( Biscoman Warehouse in Chainpur Block ) है जहां उर्वरक की भारी (Shortage of Fertilizers in Kaimur) किल्लत रहती है. बुधवार को गोदाम में डीएपी की मात्र 1,000 बैग खाद उपलब्ध हुआ, जिससे प्रत्यक किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल सका. किसानों में इस बात को लेकर नाराजगी है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मामलाः सचिवालय थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, जिले में बिस्कोमान का मात्र एक गोदाम है, जहां उर्वरक की भारी किल्लत के बीच डीएपी खाद बुधवार को मात्र 1000 बैग उपलब्ध करवाए गए. भारी उर्वरक की किल्लत के बीच सैकड़ों किसान एक साथ बिस्कोमान खाद गोदाम पर पहुंच गए. गौरतलब है कि चैनपुर प्रखंड के ज्यादातर खेतों में धान की फसल की कटाई हो चुकी है. खेत जोत कर तैयार कर लिए गए हैं.

खाद कि किल्लत से किसानों में नाराजगी

मगर गेहूं की बुआई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डीएपी खाद की भारी किल्लत के कारण गेहूं की बुआई प्रभावित है. लगातार एक सप्ताह से ऊपर के समय के बाद चैनपुर बिस्कोमान खाद गोदाम में बुधवार को 1000 बैग डीएपी खाद किसानों के बीच वितरण करने के लिए पहुंचा.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर संसद में केंद्र के जवाब से JDU नाराज, दिनेश चंद्र यादव ने की पुनर्विचार की मांग

प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह एवं चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा सभी किसानों के बीच डीएपी खाद का वितरण करवाया गया. इस दौरान किसानों में भारी नाराजगी देखी गई. किसानों की शिकायत है कि डीएपी खाद मात्र दो से 3 बोरा प्रति किसान को दिया जा रहा है जबकि उन्हें आवश्यकता कहीं अधिक है. किसानों के बीच डीएपी खाद पहले लेने की होड़ मची रही. धक्का-मुक्की के बीच खाद का वितरण जारी रहा.

'बिस्कोमान खाद गोदाम में इफको का डीएपी खाद 1000 बैग बुधवार को पहुंचा. उस दौरान काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए. सभी किसानों को खाद की आपूर्ति की जानी थी. किसान दो बैग डीएपी की मांग कर रहे थे. उन्हें दो बैग एवं ज्यादा मांग करने पर अधिकतम 3 बैग उपलब्ध करवाया गया है.' : परमात्मा सिंह, चैनपुर बीएओ

बुधवार को यूरिया के भी तीन ट्रक खाद गोदाम में पहुंचे हैं. विशेष जानकारी देते हुए बीएओ के द्वारा बताया गया कि मोहनिया में रैक लगा हुआ है, मगर अभी प्रत्येक प्रखंडों के लिए आवंटन नहीं हुआ है. आवंटन प्राप्त होने के बाद जल्द ही प्रखंड क्षेत्र में खाद की किल्लत दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम

ये भी पढ़ें- नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीण चिकित्सक संघ का धरना, सीएम पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.