कैमूर (भभुआ): नए साल में जिले की कमान नए हाथों में सौंपी गई है. यहां के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं एसपी दिलनवाज अहमद को कटिहार में बीएमपी के समादेष्टा का पद दिया गया है. इस बीच रविवार को निवर्तमान डीएम और एसपी का जिला प्रशासन की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
गौरतलब है कि, जिले में शांतिपूर्ण वातावरण कायम करने में दोनों पदाधिकारियों भूमिका काफी उल्लेखनीय रही है. प्रशासनिक कार्यों और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में डीएम ने सक्रिय भूमिका निभाई. वहीं क्राइम कंट्रोल को लेकर जिले में एसपी का योगदान सराहनीय रहा है.
अधिकारियों की हुई प्रशंसा
रविवार को दोनों पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई. इस दौरान जिले में उनके द्वारा किए गए कार्यों की भी चर्चा हुई. सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में जहां डीएम की अधिकारियों द्वारा तारीफ हुई. वहीं जिले में लॉ एंड आर्डर को कंट्रोल में रखने के साथ साथ शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए एसपी दिलनवाज अहमद की प्रशंसा की गई.
अधिकारी हुए भावुक
इस दौरान दोनों अधिकारी भावुक हो गए. निवर्तमान एसपी दिलनवाज ने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए यहां के लोग जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करते हैं. इसके लिए उन्होंने जिलावासियों का धन्यवाद किया. उन्होंन अपील करते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह इसी तरह जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि पूरे बिहार में जिले का नाम रोशन हो.