ETV Bharat / state

कैमूर: नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 गिरफ्तार

भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

kaimur
कैमूर
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:49 PM IST

कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 338 बोतल शराब, 50 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने वाला केमिकल, एक कार और एक बाइक बरामद किया गया है.

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुछ समय पूर्व सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भगवानपुर पुलिस द्वारा काफी मात्रा में नकली शराब बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही चुनाव को लेकर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर निगाह रख रही थी. इसी क्रम में फिर से भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के आसपास अवैध शराब निर्माण को लेकर सूचना मिली. इस सूचना पर थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. छानबीन के दौरान एक लावारिस हालत में बाइक मिली जिसका चालक दूर से ही पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया.

संदिग्ध का पीछा कर पुलिस ने की छापेमारी
वहीं देर रात उक्त बाइक चालक पुलिस से बचते बचाते मोटरसाइकिल लेकर अपने ठिकाने की ओर जाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी उक्त बाइक चालक पर नजर रखते हुए पीछा किया. कुछ देर बाद बाइक चालक शाहपुर गांव के एक घर के पास पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी कर एक घर में घुस गया. पुलिस भी पीछे पीछे वहां पहुंच गई. वहां बाहर में एक अल्टो मारुति कार खड़ी थी. जिसके भीतर पुलिस ने एक बोरे में करीब 100 बोतल शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.

केमिकल मिलाकर बनाता था नकली शराब
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने संबंधी सामग्री बरामद किया गया. वहीं मौके से घर के मालिक रामू कुमार सहित उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वो एक लीटर स्प्रिट में चार लीटर पानी और केमिकल मिलाकर बोतल में भरते थे. फिर उसपर एक ब्रांड का स्टीकर लगाकर नकली शराब बेचते थे. जांच के दौरान पाया गया कि उक्त रामू कुमार पर भगवानपुर थाने में पूर्व से दो मामले में कांड दर्ज है जिसमें वह अभियुक्त है. गिरफ्तार तीनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में पुलिस ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से 338 बोतल शराब, 50 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने वाला केमिकल, एक कार और एक बाइक बरामद किया गया है.

मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कुछ समय पूर्व सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष भगवानपुर पुलिस द्वारा काफी मात्रा में नकली शराब बरामद किया गया था. जिसके बाद से ही चुनाव को लेकर पुलिस लगातार शराब कारोबारियों पर निगाह रख रही थी. इसी क्रम में फिर से भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के आसपास अवैध शराब निर्माण को लेकर सूचना मिली. इस सूचना पर थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई. छानबीन के दौरान एक लावारिस हालत में बाइक मिली जिसका चालक दूर से ही पुलिस की गाड़ी को देखकर बाइक छोड़कर भाग गया.

संदिग्ध का पीछा कर पुलिस ने की छापेमारी
वहीं देर रात उक्त बाइक चालक पुलिस से बचते बचाते मोटरसाइकिल लेकर अपने ठिकाने की ओर जाने लगा. जिसके बाद पुलिस ने भी उक्त बाइक चालक पर नजर रखते हुए पीछा किया. कुछ देर बाद बाइक चालक शाहपुर गांव के एक घर के पास पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी कर एक घर में घुस गया. पुलिस भी पीछे पीछे वहां पहुंच गई. वहां बाहर में एक अल्टो मारुति कार खड़ी थी. जिसके भीतर पुलिस ने एक बोरे में करीब 100 बोतल शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने उक्त घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.

केमिकल मिलाकर बनाता था नकली शराब
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ शराब बनाने संबंधी सामग्री बरामद किया गया. वहीं मौके से घर के मालिक रामू कुमार सहित उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वो एक लीटर स्प्रिट में चार लीटर पानी और केमिकल मिलाकर बोतल में भरते थे. फिर उसपर एक ब्रांड का स्टीकर लगाकर नकली शराब बेचते थे. जांच के दौरान पाया गया कि उक्त रामू कुमार पर भगवानपुर थाने में पूर्व से दो मामले में कांड दर्ज है जिसमें वह अभियुक्त है. गिरफ्तार तीनों शराब कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.