कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ में अतिक्रमण हटाने गई नगर परिषद की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिस जवानों को चोट आई तो वहीं कार्यापालक पदाधिकारी घायल हो गए. हमले में पत्थर से घायल कार्यापालक पदाधिकारी का सदर अस्पताल में ईलाज कराया गया. ये मामला भभुआ सब्जी मंडी का है.
कार्यापालक पदाधिकारी हो गए घायल
एक माह पहले सड़क से सब्जी मंडी में शिफ्ट किया गया था. उसके बाद भी ठेला और दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी बेच रहे थे. इसको लेकर नगर परिषद के कर्मचारी हटाने गए थे. जिसपर सब्जी दुकानदारों ने हमला कर दिया. दुकानदारों की तरफ से पत्थरबाजी से कई पुलिस जवानों को चोट आई तो वहीं कार्यापालक पदाधिकारी घायल हो गए.
सभी दुकानों को हटवाया
इस हमले से जिला प्रशासन भड़क गया और सब्जी मंडी वाली सड़क पर अतिक्रमण किया गया दुकान, शेड, नालों को भी उखड़वा दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल कि तैनाती कि गई थी. भभुआ डी.एस.पी और एस.डी.एम खुद कमान संभाले हुए थे.