कैमूर: भभुआ के मोहनियां बिजली विभाग के जेई रौनक कुमार गुप्ता के खिलाफ एक महिला ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है. पीड़ित महिला ने जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. मामला मोहनियां थाना के दादर गांव का है. जहां 7 मार्च को जेई के दौरे के दौरान मुन्ना साह को लीकेज ट्रांसफर्मर ठीक करने के लिए बुलाया गया. जब मुन्ना साह जो प्राइवेट बिजली लाइन मैन का काम करते थे. वो ट्रांसफर्मर ठीक करने पहुंचे और पहुंचते ही जेई को बिजली शॉर्ट डाउन करने को बोला. मिस्त्री अभी ट्रांसफर्मर बना ही रहे थे तभी बिजली आ गई, जिससे वो पूरी तरह झुलस गए.
ये भी पढ़ें- जमुई में पोल से गिरने के कारण बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों में आक्रोश
पीड़ित की पत्नी ने की मुआवजे की मांग की
घायल बिजली मिस्त्री को तत्काल मोहनियां अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. उसके बाद हालत गम्भीर देखते हुए बनारस रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मिस्त्री के दोनों हाथों को काटा गया. जेई विभागीय मुआवजा देने की बात कहे थे, पर आज मुकर रहे हैं अब घायल मिस्त्री को पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं. मुन्ना साह का एक बेटा है. घर का खर्च उनके कमाई से चलता था. जो अब सब बंद है.
ये भी पढ़ें- बांका: आवारा सांड के हमले से अधेड़ की मौत
पीड़ित की पत्नी ने कानूनी कार्रवाई की मांग की
पीड़ित बिजली मिस्त्री की पत्नी अपने पति के इलाज और मुआवजे की मांग कर रही है. साथ ही बिजली विभाग के जेई पर कार्य में लापरवाही करने को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.