कैमूर: लोकसभा चुनाव के 7 वें चरण में सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है. इसके लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांट दी गई है. इस बार चुनावी मैदान में सासाराम संसदीय क्षेत्र से 13 उम्मीदवार एक-दूसरे को टक्कर देंगे. क्षेत्र से15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें 2 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.
बता दें कि नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को गुरुवार के 3 बजे तक का समय दिया गया था. समय खत्म होते ही जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया था. जिसमें 2 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन के पेपर्स में कमी पाई गई थी जिसके बाद उनके नॉमिनेशन को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी 13 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह निर्गत कर दिया गया है.
ये है उम्मीदवारों की लिस्ट
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दल के 3 अभ्यर्थी ने नॉमिनेशन किया है. छेदी पासवान भारतीय जनता पार्टी कमल छाप, मनोज कुमार बहुजन समाज पार्टी हाथी छाप, मीरा कुमार इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ छाप. पंजीकृत राजनैतिक दल के 4 अभ्यर्थी हैं, धर्मराज पासवान लोक जन विकास मोर्चा केक छाप, निर्मला देवी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) चाभी छाप, विद्या ज्योति बहुजन मुक्ति पार्टी कैन छाप, सत्यनारायण राम अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया कार्पेट छाप. निर्दलीय के तौर पर 6 अभ्यर्थी ने नॉमिनेशन किया है, अशोक कुमार पासवान चिमनी छाप, अशोक बैठा बेबी वॉकर, रघुनी राम शास्त्री शोषित समाज दल एयरकंडीशनर, रजनीकांत चौधरी जय जनता पार्टी ब्रीफ केस, रामएकबाल राम बल्ला छाप, सत्य नारायण पासवान अखिल भारतीय अपना दल कैंची छाप.