कैमूर(भभुआ): जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के खुदुरा गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी ने धारदार हथियार से अधेड़ व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया.
आपसी विवाद में की हत्या
जानकारी के अनुसार, खुदुरा गांव में आपसी विवाद में पड़ोसी ने अधेड़ व्यक्ति पर फरसा से हमला कर दिया है. इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान खुदुरा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र राम के रूप में हुई है.
पढ़ें: बेगूसराय में छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला
एक आरोपी गिरफ्तार
वहीं, परिजनों ने हमले के आरोपी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.