कैमूर: चैनपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 50 से ऊपर दुपहिया वाहन चालकों को विभिन्न कमियों के चलते चलान किया गया.
यह भी पढ़ें: ठंड से लोग परेशान, प्रशासन ने नहीं किया अलाव का इंतजाम
नाबालिगों के बाइक चलाने से इलाके में बढ़ी दुर्घटना
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने जानकारी देते कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान सभी सुरक्षा नियमों के मापदंड और जरूरी कागजातों की जांच की गई. साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल नाबालिगों द्वारा बाइक चलाया जाना चैनपुर में आम बात हो गई है. जिस कारण इलाके में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. जिस पर खास निगरानी रखी गई.
यह भी पढे़ं: मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बार-बालाओं ने लागए जमकर ठुमके
शराब तस्करी के लिए बाइक का उपयोग
वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्कर अब तस्करी के लिए मोटर साइकिलों का उपयोग कर रहे हैं. इस कारण चैनपुर बाजार में सघन वाहन जांच किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि कैमूर एसपी के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, जो आगे भी जारी रहेगा.