कैमूर (भभुआ): इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य संगठनों के आह्वान पर कैमूर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान ओपीडी सेवा बाधित रहेगी, सिर्फ इमरजेंसी और कोरोना के मरीजों का ही इलाज किया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार ने जो आयुष डॉक्टरों को मेजर ऑपरेशन करने का आदेश जारी किया है. इसी के विरोध में हड़ताल पर हैं.
डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
डॉक्टरों ने कहा कि सरकार के इस आदेश का हम सभी विरोध करते हैं और आज एक दिवसीय हड़ताल है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तो संघ के आदेश पर आगे भी हड़ताल जारी रहेगा. इस दौरान कोविड और दूसरी जरूरी सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा.
आईएमए के सहयोगी संगठन भी हैं शामिल
हड़ताल में आईएमए के सहयोगी संगठन जीडीएन और एमएसएन भी शामिल हैं, वही आईएमए की हड़ताल पर आयुष मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि एलोपैथ चिकित्सकों की हड़ताल जनकल्याण विरोधी है. उन्होंने कहा कि बिना ट्रेनिंग के मेजर ऑपरेशन करना मरीजों के साथ जान से खिलवाड़ करना होगा.