कैमूर: आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र के आलोक में भभुआ जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में बाढ़ एवं सुखाड़ 2021 की पूर्व तैयारियों से संबंधित कुल 30 बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गई. संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ 2021 की पूर्व तैयारियों से संबंधित समीक्षा के क्रम में कुल 3 अंचलों यथा रामगढ़, दुर्गावती, नुआंव अंचल क्षेत्र में उपलब्ध निजी नावों की कुल 21 है जबकि शेष 8 अंचलों में नावों की संख्या शून्य है.
ये भी पढ़ें- आसान नहीं है सिस्टम से लड़ाई! पप्पू यादव पर हो गई कार्रवाई, अब तेज प्रताप की बारी?
सभी संबंधित अंचला अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिनके पास नावें नहीं है वे यथाशीघ्र नावों की व्यवस्था कर लें. इसके साथ ही मानव दवा की उपलब्धता और सभी संबंधित प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा पदाधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया.