कैमूर (भभुआ): जिले के रामगढ़ प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन होगा. जिसकी शुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने सोमवार को रामगढ़ के हाई स्कूल मैदान का जायजा लिया.
हेलीपैड और चुनावी सभा का किया निरीक्षण
डीएम ने बताया कि मंगलवार को उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यहां आगमन होने वाला है. जिसकी सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की टीम यहां जायजा लेने के लिए पहुंची है. ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो.
दंडाधिकारी को दिए गए कई निर्देश
डीएम ने कहा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा जेड प्लस सेक्युरिटी रहती है. जिसको लेकर दंडाधिकारी को कई निर्देश दिया गया है. ताकि कार्यक्रम में कोई परेशानी ना हो. इस दौरान डीएम के साथ एसपी और मोहनिया के एसडीएम भी मौजूद रहे.