कैमूर: जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें जिले के सिंचाई से जुड़े विभिन्न मुद्दों और चल रहे कार्यों को लेकर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: अपर सचिव ने दिया बाढ़ से संबंधित टेंडर्स जल्द पूरा करने का निर्देश
समय से नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश
इस बैठक में जगदहवा डैम से निकलने वाले नहर जो की बढवना और रामगढ़ पंचायत के क्षेत्रों को संचित करती है. उसकी साफ सफाई से संबंधित कार्यपालक अभियंता को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा सभी सिंचाई कार्यपालक अभियंताओं को समय से नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और नहरों में पानी छोड़ने से पहले के तटबंधों की जांच करने के दिशा निर्देश भी दिए गए.
जांच कर कार्य पूरा करने के निर्देश
खरीफ फसल के लिए उर्वरक के बढ़ते उपभोग को देखते हुए समय रहते इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी कैमूर को निर्देशित किया गया. इसके अलावा लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता को सभी पंचायतों से समन्वय बनाकर खराब ट्यूबेल की जांच कर उसकी मरम्मत कराने और कर्मनाशा कुल्हड़िया नहर का कार्य समय रहते पूरा करने को कहा गया.