कैमुर (भभुआ): जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संबोधित किया. प्रेस दिवस पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लोगों ने भी अपनी-अपनी बात डीएम के सामने रखी.
इस राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कई मुद्दे पर चर्चा हुई. डीएम ने कहा कि प्रशासन और मीडिया बंधु पार्टनर के रूप में रहे हैं. समाज में होने वाली समस्याओं को दोनों मिलकर समाधान करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना काल में सभी पत्रकार बंधुओं का सजग सहयोग रहा. लोगों को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का काम किया.
मीडिया के कार्यों को सराहा
वहीं कोरोना महामारी के समय में मीडिया के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए प्रवासी मजदूर हो या क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर न्यूज़ कवरेज कर लोगों में अच्छा संदेश दिया. साथ ही सरकार के गाइड लाइन के अनुसार लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग, माक्स पहनने और हाथों को सैनिटाइज करने का संदेश पहुंचाते रहे. इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई दी. इस कार्यक्रम में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसपी दिलनवाज अहमद, डीडीसी कुमार गौरव, डीपीआरओ प्रमोद कुमार और भभुआ एडीएम उपस्थित रहे.