ETV Bharat / state

Kaimur News: सड़क की समस्या को लेकर दुमदुम गांव पहुंचे जिला परिषद सदस्य, कहा- जल्द कराऊंगा सड़क का निर्माण - जीप सदस्य विकास सिंह

ग्रामीणों के सड़क निर्माण की मांग को लेकर दुमदुमा गांव पहुंचे जीप सदस्य विकास सिंह ने कहा कि जल्द ही यहां सड़क का निर्माण कराउंगा. जिससे गांव के लोगों को काफी सहुलत होगी. अभी जो परेशानी होती है, उससे में अवगत हूं.

दुमदुम गांव पहुंचे जीप सदस्य
दुमदुम गांव पहुंचे जीप सदस्य
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:21 PM IST

कैमूरः बिहार के कैमूर में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल भभुआ प्रखंड के दुमदुमा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड का दुमदुमा गांव भभुआ शहर से काफी नजदीक है. गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क भी बनी है, लेकिन बीच में निजी खेतिहर जमीन है. जिसके चलते सड़क अधूरी पड़ी है.

ये भी पढ़ेंः Kaimur News: जिलाधिकारी ने नल जल योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया दिशा निर्देश

ग्रामीणों को होती है काफी परेशानीः जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सड़क अधूरी होने कारण दुमदुमा गांव के ग्रामीणों उल्टा घूम कर सारंगपुर गांव होकर भभुआ आना पड़ता है. जिसकी दूरी बहुत हो जाती है. बरसात के दिनों में तो ग्रामीण को और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिससे यहां के ग्रामीणों मे काफ़ी मायूसी है इसीलिए ग्रामीणों के बुलावे पर यहां दुमदुमा गांव में आया हूं.

"ये सड़क बनाने से काफी सुगम मार्ग होगा. तत्काल अपने जिला परिषद की राशि से सड़क का निर्माण कराऊंगा. ताकि ग्रामीण जनता और छात्र छात्राओं, मरीजों को भभुआ शहर आने जाने में आसानी हो सके"- विकास सिंह, जीप सदस्य, भभुआ

ग्रामीणों ने जीप सदस्य को दिया धन्यवाद: जिला परिषद सदस्य लल्लु पटेल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि तत्काल सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस पर गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद विकास सिंह को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर लल्लन सिंह, डब्लू सिंह, अरविन्द सिंह, अजित पटेल, अखिलेश पटेल, जनार्दन पटेल,प्रमोद सिंह, अभिषेक पटेल, सोनू अली, अनवर अली, सहित कई लोग मौजूद थे.

कैमूरः बिहार के कैमूर में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल भभुआ प्रखंड के दुमदुमा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ने बताया कि भभुआ प्रखंड का दुमदुमा गांव भभुआ शहर से काफी नजदीक है. गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क भी बनी है, लेकिन बीच में निजी खेतिहर जमीन है. जिसके चलते सड़क अधूरी पड़ी है.

ये भी पढ़ेंः Kaimur News: जिलाधिकारी ने नल जल योजना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया दिशा निर्देश

ग्रामीणों को होती है काफी परेशानीः जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सड़क अधूरी होने कारण दुमदुमा गांव के ग्रामीणों उल्टा घूम कर सारंगपुर गांव होकर भभुआ आना पड़ता है. जिसकी दूरी बहुत हो जाती है. बरसात के दिनों में तो ग्रामीण को और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिससे यहां के ग्रामीणों मे काफ़ी मायूसी है इसीलिए ग्रामीणों के बुलावे पर यहां दुमदुमा गांव में आया हूं.

"ये सड़क बनाने से काफी सुगम मार्ग होगा. तत्काल अपने जिला परिषद की राशि से सड़क का निर्माण कराऊंगा. ताकि ग्रामीण जनता और छात्र छात्राओं, मरीजों को भभुआ शहर आने जाने में आसानी हो सके"- विकास सिंह, जीप सदस्य, भभुआ

ग्रामीणों ने जीप सदस्य को दिया धन्यवाद: जिला परिषद सदस्य लल्लु पटेल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि तत्काल सड़क का निर्माण कराया जायेगा. इस पर गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद विकास सिंह को धन्यवाद दिया है. इस मौके पर लल्लन सिंह, डब्लू सिंह, अरविन्द सिंह, अजित पटेल, अखिलेश पटेल, जनार्दन पटेल,प्रमोद सिंह, अभिषेक पटेल, सोनू अली, अनवर अली, सहित कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.