कैमूर (भभुआ): कैमूर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला (Instruction of Kaimur DM Navdeep Shukla) के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से (Meeting in Kaimur For Republic Day Preparations) संबंधित जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में आज एक बैठक आयोजित की गई. इसमें कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए समारोह के आयोजन पर चर्चा हुई है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र अधौरा में पहली बार बनेगी 13 सड़कें, PMGSY के तहत होगा निर्माण
इस बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को कोविड-19 के मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु निर्णय लिया गया है. पूर्व के वर्षों की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आयोजित करने का फैसला लिया गया है.
वहीं, जिला प्रशासन की बैठक में जगजीवन स्टेडियम की साफ सफाई एवं यथोचित तैयारी की जिम्मेदारी मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद भभुआ एवं कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण भभुआ को दी गई है. जो अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के देखरेख में स्टेडियम की तैयारी को सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें-कैमूर में कोरोना गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन, जिला प्रशासन सुस्त
बता दें कि, मुख्य समारोह के दिन जगजीवन स्टेडियम भभुआ में एंबुलेंस एवं चिकित्सक की व्यवस्था सिविल सर्जन कैमूर अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ एवं मोहनिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP