कैमूर (भभुआ): बिहार के शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा (Shahabad Range DIG Upendra Sharma) बुधवार को कैमूर पहुंचे, जहां भभुआ पुलिस लाइन और सदर थाना भभुआ का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी, डीएसपी एवं थानाध्यक्ष के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी और सिपाही मौके पर मौजूद रहे. डीआईजी उपेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम यहां आज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के लिए आये हैं. डीआईजी के अंदर 26 जिले होते हैं सभी जिलों में बने पुलिस लाइन का साल में एक बार निरीक्षण किया जाता है, उसी को लेकर हम यहां आये हैं.
ये भी पढ़ें- कैमूर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
'मैंने पहले भी यहां अपनी सेवा एएसपी रहकर दे चुका हूं. पुलिस लाइन में भी जा कर जांच किए हैं. पुलिस लाइन में बनाये गए हुए जितनी सखाएं हैं. एमपी सेक्सन, जीपी सेक्सन, कितने हथियार रखे गए हैं इसके साथ ही डिस्पोजन है. यहां कितने आरक्षी किस प्रतिष्ठान में तैनात हैं और कितने एसपी सहित कितने कार्यालयों में तैनात हैं. कितने दिनों से तैनात हैं इसका जायजा लिया. क्योंकि एक जगहों पर लिमिट टाइम से कोई भी तैनात नहीं होता है. अभी फिलहाल में ही कई लोगों का ट्रांफर हुआ है उसका सही से अनुपालन हो रहा है कि नहीं इन सब चीजों की जानकारी ली.' - उपेन्द्र शर्मा, शाहाबाद रेंज के डीआईजी
उन्होंने बताया कि अभी ट्रांसफर हुआ है उससे क्या अनुपालन है. उसके बाद बीती हुई घटनाओं को जायजा लिया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी पुलिस लाइन में नशा मुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है. इसके बाद पता चला है कि महिला पुलिस के लिए बैरिकेट्ड नहीं है उसको हम लोग बनाने का काम करेंगे. इसके लिए एसपी कैमूर राकेश कुमार के द्वारा पत्र विभाग में दिया गया है. उन्होंने भभुआ थाना निरीक्षण करते हुए कहा कि भभुआ थाना एक मॉडल थाना लग रहा है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए थाना की सुंदरता को देख कैमूर पुलिस थाना प्रभारी, भभुआ रामानंद मंडल सहित थाना के सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी. उन्होंने थाना में क्रिसमस ट्री का रोपण भी किया.
ये भी पढ़ें- कैमूरः दुर्गावती में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम
कैमूर: पीएचसी से नवजात बच्चे की चोरी, नाराज परिजनों ने भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ किया प्रदर्शन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP