कैमूर(भभुआ): पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा (DIG Upendra Sharma) ने कैमूर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महिला थाना और एससी-एसटी थाना का निरीक्षण (Inspection of SC ST Police Station)किया. डीआईजी ने थाने में करीब डेढ़ घंटे तक लंबित मामलों और फाइलों की जांच की. साथ ही जिले के एसपी को कांडों का निष्पादन, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: 35 जिलों के 216 थानों में सबसे अधिक मामले दर्ज, 28 अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग
डीजीपी के आदेश पर निरीक्षण: डीआईजी ने बताया कि बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के आदेश पर हर जिला के मुख्य थानों का निरीक्षण किया जाना है.यह निरीक्षण मुख्य रूप से कांडों का निष्पादन और गिरफ्तारी के लिए किया जा रहा है. इसी क्रम में कैमूर जिला के महिला और एससी-एसटी थानों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के एसपी को लंबित मामले और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है. इस मौके पर एसपी राकेश कुमार, भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
क्राइम कंट्रोल के लिए मॉनिटरिंग: बता दें कि डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय के डीआईजी रैंक से लेकर एडीजी रैंक तक 28 अधिकारियों को नामित किया है. यह सभी अधिकारी संबंधित जिलों में दौरा करेंगे और इन थानों की मॉनिटरिंग करेंगे. इन अधिकारियों पर अधिक से अधिक मामलों का निपटारा करने का जिम्मा भी रहेगा. दरअसल पुलिस मुख्यालय ने इन सभी अधिकारियों को टाक्स दिया है कि थाना स्तर पर अपराध, अनुसंधान कांडों का निष्पादन, गिरफ्तारी, भूमि विवाद और अन्य मामलों की समीक्षा करें. ये अधिकारी पुलिस पेट्रोलिंग वारंट का निष्पादन, स्पीडी ट्रायल, क्राइम कंट्रोल एक्ट और भूमि विवादों की भी समीक्षा करेंगे.
यह भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP