ETV Bharat / state

कैमूर पहुंचे शाहाबाद क्षेत्र के DIG पी कन्नन , कई विभागों का किया निरीक्षण - kaimur news

कैमूर में शाहाबाद क्षेत्र डेहरी ऑन सोन के डीआईजी पी कन्नन ने पुलिस कार्यालय भभुआ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों के त्वरित अनुसंधान एवं निष्पादन करने का उन्होंने निर्देश दिया.

dig p kannan
dig p kannan
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 4:45 PM IST

कैमूर-(भभुआ): शाहाबाद क्षेत्र डेहरी ऑन सोन के डीआईजी पी कन्नन ने रविवार को पुलिस कार्यालय भभुआ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- बोले आरके सिन्हा: 'सारे तिकड़म के बाद भी किसान आंदोलन को अपने पक्ष में नहीं कर पाई कांग्रेस'

डीआईजी ने किया निरीक्षण
इसके तहत उन्होंने हत्या एवं हत्या के प्रयास के कारणों में अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी को अति आवश्यक बताया और गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य शाखाओं और जनसंपर्क कोषांग लेखा शाखा डीसीबी शाखा आचरण शाखा, हिंदी शाखा, त्वरित विचारण कोषांग आदि के अभिलेख का भी निरीक्षण किया.

दिए दिशा- निर्देश
निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेखों का संधारण एवं रख रखाव संतोषजनक पाया गया. जिसके बाद पुलिस केंद्र भभुआ का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान शस्त्रागार परिवहन शाखा, सरकारी संपत्ति शाखा, पेंशन शाखा, दिवा कार्यालय और रक्षित कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया गया.

कैमूर-(भभुआ): शाहाबाद क्षेत्र डेहरी ऑन सोन के डीआईजी पी कन्नन ने रविवार को पुलिस कार्यालय भभुआ का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- बोले आरके सिन्हा: 'सारे तिकड़म के बाद भी किसान आंदोलन को अपने पक्ष में नहीं कर पाई कांग्रेस'

डीआईजी ने किया निरीक्षण
इसके तहत उन्होंने हत्या एवं हत्या के प्रयास के कारणों में अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी को अति आवश्यक बताया और गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य शाखाओं और जनसंपर्क कोषांग लेखा शाखा डीसीबी शाखा आचरण शाखा, हिंदी शाखा, त्वरित विचारण कोषांग आदि के अभिलेख का भी निरीक्षण किया.

दिए दिशा- निर्देश
निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेखों का संधारण एवं रख रखाव संतोषजनक पाया गया. जिसके बाद पुलिस केंद्र भभुआ का भी उन्होंने निरीक्षण किया. इस दौरान शस्त्रागार परिवहन शाखा, सरकारी संपत्ति शाखा, पेंशन शाखा, दिवा कार्यालय और रक्षित कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.