कैमूर(भभुआ): कैमूर के भभुआ सदर अस्पताल में एक करोड़ की लागत से डायलिसिस यूनिट बन रहा है. इस महीने के अंत तक इसे खोलने की तैयारी की जा रही है. यहां एक साथ पांच मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा
जल्द खुलेगा डायलिसिस यूनिट
डायलिसिस यूनिट खुल जाने से मरीजों को काफी सहूलियत हो जाएगी. कार्ड धारियों का यहां मुफ्त में इलाज होगा जबकि बिना कार्ड वाले मरीजों को 1745 रुपया देना होगा. यूनिट का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.
'किडनी के मरीजो को पहले गया पटना और बनारस रेफर किया जाता था. लेकिन यूनिट के खुल जाने से यहीं मरीजों का इलाज हो सकेगा. जिससे उनकी परेशानी दूर हो जायेगी.'- डॉ अरुण तिवारी, सिविल सर्जन, कैमूर
मरीजों की परेशानी होगी दूर
जिले में डायलिसिस यूनिट न होने की वजह से मरीजों को परेशानी होती है. लेकिन अब यूनिट खुल जाने से मरीजो की परेशानी दूर होगी. और उनको इलाज कराने में काफी सुविधा होगी.