कैमुर(भभुआ): कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों से पूछा कि कोई मुझे बताए कि 23 साल में ज्यादा विकास हुआ है या 15 साल में.
सुशील मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि सूरज पूरब से उग सकता है, लेकिन किसी में ये हिम्मत नहीं की रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह के हरा दे.
लालटेन को दुर्गावती नदी में फेंक चुकी जनता
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ वो खड़े हों जाएं और दूसरी तरफ अशोक कुमार सिंह खड़े होकर बताएं कि 23 साल में कार्य ज्यादा हुआ है या 15 साल में. जनता सब समझ चुकी है और वो लालटेन को पहले ही दुर्गावती नदी में फेंक चुकी है.
'पुत्र मोह में बेटे को बनाया राजद प्रत्याशी'
जगदानंद सिंह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बुढ़ापे में पुत्र मोह में रामगढ़ से अपने बेटे सुधाकर सिंह को राजद प्रत्याशी बना दिया. क्या कोई कार्यकर्ता उन्हें नहीं मिला. कैमूर की चारों विधानसभा सीटों पर फिर भाजपा की जीत के लिए डीप्टी सीएम वोट मांगा.