ETV Bharat / state

रंगदारी वसूली के खिलाफ ई- रिक्शा चालक पहुंचे थाने, कार्रवाई की लगाई गुहार - extortion from e rickshaw drivers in kaimur

कैमूर जिले के चैनपुर थाना इलाके के दर्जनभर से ज्यादा ई रिक्शा चालकों ने थाने में आवेदन कर रंगदारी वसूली किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

कैमूर में ई-रिक्शा चालकों से रंगदारी की मांग
कैमूर में ई-रिक्शा चालकों से रंगदारी की मांग
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 11:02 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ई- रिक्सा ड्राइवरों ने गैर कानूनी तरीके से डरा धमका कर एजेंटी के नाम पर रंगदारी वसूलने का (E-rickshaw drivers) आरोप लगाया है. रविवार को दर्जनभर से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद चैनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Kaimur News: 16 वर्षों से फरार वन विभाग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाने में दिये गये आवेदन में ई-रिक्शा चालकों के बताया कि ये लोग हाटा बाजार से पर्वतपुर, कल्यानीपुर आदि पहाड़ की तलहटी में बसे गांव में सवारियों को लाने व पहुंचाने का कार्य करते हैं. उन्हें ई-रिक्शा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त हुआ है. ग्राम हाटा के निवासी नेता यादव एवं कामेश्वर यादव द्वारा प्रतिदिन 50 रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है, नहीं देने पर शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती है.

आवेदन में ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि नेता यादव एवं कामेश्वर यादव खुद को एजेंट बताते हुए ई-रिक्शा स्टैंड में एंट्री के नाम पर 4 हजार रुपए की मांग की गई. उनके द्वारा कहा जाता है कि वसूल किए जा रहे पैसों में प्रशासन को भी दिया जाता है. रुपये नहीं देने की स्थिति में गाड़ी को नहीं चलने दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कैमूरः लोग समझ रहे थे कोल्ड ड्रिंक्स की है दुकान, निकला शराब का अड्डा

बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में अवैध रूप से 6 स्टैंड वर्तमान समय में संचालित हो रहे हैं. सभी वाहन स्टैंड अवैध रूप से संचालित है. जिसे स्थानीय लोगों के माध्यम से अवैध वसूली की जाती है. इस तरह से जिला प्रशासन के लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है. इस मामले से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया गया कि ई-रिक्शा चालकों के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ई- रिक्सा ड्राइवरों ने गैर कानूनी तरीके से डरा धमका कर एजेंटी के नाम पर रंगदारी वसूलने का (E-rickshaw drivers) आरोप लगाया है. रविवार को दर्जनभर से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद चैनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Kaimur News: 16 वर्षों से फरार वन विभाग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाने में दिये गये आवेदन में ई-रिक्शा चालकों के बताया कि ये लोग हाटा बाजार से पर्वतपुर, कल्यानीपुर आदि पहाड़ की तलहटी में बसे गांव में सवारियों को लाने व पहुंचाने का कार्य करते हैं. उन्हें ई-रिक्शा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त हुआ है. ग्राम हाटा के निवासी नेता यादव एवं कामेश्वर यादव द्वारा प्रतिदिन 50 रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है, नहीं देने पर शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती है.

आवेदन में ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि नेता यादव एवं कामेश्वर यादव खुद को एजेंट बताते हुए ई-रिक्शा स्टैंड में एंट्री के नाम पर 4 हजार रुपए की मांग की गई. उनके द्वारा कहा जाता है कि वसूल किए जा रहे पैसों में प्रशासन को भी दिया जाता है. रुपये नहीं देने की स्थिति में गाड़ी को नहीं चलने दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कैमूरः लोग समझ रहे थे कोल्ड ड्रिंक्स की है दुकान, निकला शराब का अड्डा

बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में अवैध रूप से 6 स्टैंड वर्तमान समय में संचालित हो रहे हैं. सभी वाहन स्टैंड अवैध रूप से संचालित है. जिसे स्थानीय लोगों के माध्यम से अवैध वसूली की जाती है. इस तरह से जिला प्रशासन के लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है. इस मामले से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया गया कि ई-रिक्शा चालकों के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.