कैमूर (भभुआ): 5 मई से बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की अपील पर जिले के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे. यह हड़ताल 13 दिन यानी सोमवार को सरकार से सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त कर दी गई है. हड़ताल समाप्त होने के बाद अब जिले के सभी दुकानदार राशन और केरोसिन का उठाव और वितरण आज से शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त, अनावश्यक घर से निकलने वाले लोगों पर हो रही कार्रवाई
एसोसिएशन ने दी जानकारी
इस मामले में सोमवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जानकारी दी. कैमूर के महामंत्री अरविंद पटेल ने बताया कि राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण को लेकर बने आपदा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और बिहार राज्य खाद्य उद्योग पटना के अध्यक्ष विश्वानंद विकल, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह आदि के बीच वार्ता के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है.
सहमति बनने के बाद लिया गया निर्णय
8 सूत्री मांग पर एसोसिएशन और सरकार के बीच सहमति बनने के बाद यह निर्णय लिया गया है. साथ ही आयोग के अध्यक्ष द्वारा यह लिखित आश्वासन भी दिया गया है कि हड़ताल अवधि को लेकर दुकानदारों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले दुकानदारों को मुआवजा दिए जाने, बायोमेट्रिक मशीन से उंगलियों के निशान सत्यापन की अनिवार्यता समाप्त किए जाने आदि के मांगों को लेकर एसोसिएशन हड़ताल पर था. जबकि एशोसिएशन का दूसरा गुट इस हड़ताल में शामिल नहीं था.