ETV Bharat / state

कैमूर: घर से लापता किशोरी का तालाब में मिला शव - Chainpur Police Station Area

गुरुवार से ही घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार की सुबह तालाब में जाल फेकंवा कर तलाश की गई जहां किशोरी का शव मिल गया.

D
kaimur
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 12:49 PM IST

कैमूर: जिले में तालाब से एक किशोरी का शव बरामद किया गया. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोदीपुर के बीसहुलीया टोला का है. यहां शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

बरामद किया गया किशोरी का शव
मृतक की पहचान ग्राम लोदीपुर निवासी प्रेम बिंद की 15 वर्षीय बेटी बितनी कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि किशोरी गुरुवार से ही घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार की सुबह तालाब में जाल फेकंवा कर तलाश की गई जहां किशोरी का शव मिल गया.

'मिर्गी की थी शिकायत'
बितनी के परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की शिकायत थी. गुरूवार को वह कपड़े लेकर तालाब की तरफ गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों को लगा की वह पड़ोस में गई होगी. काफी देर बाद जब बितनी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. घटना के बाद शुक्रवार की सुबह शव के दाह संस्कार के लिए परिजन वाराणसी चले गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी.

तालाब में डूबने से मौत
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से मौत से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है.

कैमूर: जिले में तालाब से एक किशोरी का शव बरामद किया गया. मामला चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लोदीपुर के बीसहुलीया टोला का है. यहां शुक्रवार की सुबह नौ बजे के करीब गांव के ही एक 15 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

बरामद किया गया किशोरी का शव
मृतक की पहचान ग्राम लोदीपुर निवासी प्रेम बिंद की 15 वर्षीय बेटी बितनी कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि किशोरी गुरुवार से ही घर से लापता थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद शुक्रवार की सुबह तालाब में जाल फेकंवा कर तलाश की गई जहां किशोरी का शव मिल गया.

'मिर्गी की थी शिकायत'
बितनी के परिजनों ने बताया कि उसे मिर्गी की शिकायत थी. गुरूवार को वह कपड़े लेकर तालाब की तरफ गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों को लगा की वह पड़ोस में गई होगी. काफी देर बाद जब बितनी वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. घटना के बाद शुक्रवार की सुबह शव के दाह संस्कार के लिए परिजन वाराणसी चले गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी.

तालाब में डूबने से मौत
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने से मौत से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई आवेदन भी नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.