कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर पंचायत के ग्राम लोहरा में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने की घटना हुई है. इस घटना से घर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया. लेकिन तब तक घर में रखे अन्य सामान और 15 हजार रुपये जलकर राख हो गए. हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई है.
ये भी पढ़ें- दानापुर रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर में लगी भीषण आग
रसोई में लगी आग
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित नंदलाल बिंद ने बताया कि मंगलवार की रात 9 बजे उनकी छोटी पुत्री संगीता कुमारी रसोई में अकेले खाना बना रही थी. घर के सभी सदस्य बाहर बैठे हुए थे. उस दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद वह किसी तरह बाहर आ गई. आग की लपट काफी तेजी से बढ़ रही थी. जिस कारण से घर में आग फैलने लगी और देखते ही देखते घर में रखे 15 हजार रुपये नगद और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए.
पीड़ित परिवार को दिया जाएगा मुआवजा
आग लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान ग्रामीणो ने सिलेंडर के ऊपर बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया. गृह स्वामी ने बताया कि इस मामले की सूचन फोन के माध्यम से चैनपुर सीओ को दी गई है. वहीं, जब इससे संबंधित जानकारी चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि आग लगने की सूचना बुधवार दोपहर 2 बजे मिली हुई है. जिसके बाद उनकी ओर से कर्मचारी शंकर शरण उपाध्याय को मौके पर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- दानापुर बैंक कॉलोनी गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख
आग ने पहुंचाया नुकसान
बता दें कि इससे पहले पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन (Danapur Railway Station) के बुकिंग काउंटर में मंगलवार को भीषण आग (Fire In Booking Counter) लग गई थी. जिसकी वजह से अंदर रखे कई सामान जलकर राख हो गए थे. वहीं, पुनपुन बाजार (Punpun Market) स्थित एक रिटेल कपड़े की दुकान (Retail cloths shop) में भीषण आग (Fire) से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ था.