कैमूर: जिले में गुरुवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. बताया जाता है कि शौच के लिए लड़की अपने घर ने बाहर निकली थी. इस दौरान तीन बाइक सवार मनचलों ने लड़की को दुष्कर्म के मंसूबे से अगवा कर लिया.
पीड़िता ने बताया कि उसे बंधक बना लिया गया था. इसके बाद अपराधी दुष्कर्म की कोशिश करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने नाबालिग छात्रा को पास के ही कुंड में फेंक दिया. फिर मौके पर से फरार हो गए. गंभीर अवस्था में छात्रा किसी तरह शुक्रवार की सुबह खाई ने बाहर निकली. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
'जल्द मिलेगा मुआवाजा'
घटना की जानकारी मिलते ही जदयू विधायक ललन पासवान सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची से मुलाकात की. साथ ही कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. एससी-एसटी एक्ट के तहत जल्द से जल्द पीड़िता को मुआवाजा दिलाने की भी मांग की जाएगी.
'बेहतर तरीके से किया जाए इलाज'
राजद के महासचिव भोला सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ अमानवीय घटना की कोशिश की गई है. बच्ची को जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. राजद विधायक ने कहा कि सरकार से आग्रह करता हूं कि बच्ची का इलाज बेहतर तरीके से कराया जाए और जल्द से जल्द मुआवाजा की राशि प्रदान की जाए.
जांच में जुटी पुलिस
भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि जख्मी हालत में एक लड़की मिली थी. जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि महिला पुलिस पदाधिकारी को बच्ची से बयान लेने के लिए बुलाया गया है. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.