कैमूर: जिले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि अज्ञात अपराधियों ने कंटेनर ड्राईवर और खलासी का गला रेत दिया और कंटेनर लेकर फरार हो गए. लेकिन कंटेनर में जीपीएस लोकेशन होने के कारण अपराधी कंटेनर छोड़ फरार हो गए.
पुलिस ने कहा- लूट के इरादे से की गई हत्या
दरअसल पूरा मामला कैमूर के दुर्गावति थाना क्षेत्र के बडूरी गांव का है. जहां पुलिस को एनएच-2 के पास अज्ञात शव मिला. इसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान की. पुलिस ने बताया कि मृतक आदमी मथुरा का रहने वाला था और कंटेनर चलाया करता था. इसके कंटेनर में करीब 50 लाख के समान थे. पुलिस ने बताया कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. अपराधियों ने ड्राइवर और खलासी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और कंटेनर लेकर फरार हो गए. वहींं एक आदमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि कंटेनर में जीपीएस लोकेशन होने के कारण अपराधियों ने कंटेनर को रास्ते में ही छोड़ दिया और भाग निकल.
पुलिस जुटी जांच में
मामले के जांच करने के लिए मोहनियां डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. एसपी ने बताया कि हमें अपराधियों के खिलाफ कुछ जानकारी भी मिली है. जल्द ही इन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.