ETV Bharat / state

Murder Of Woman: कैमूर में दहेज के लिए महिला की हत्या, सास,ससुर और पति गिरफ्तार - etv bharat news

कैमूर ( Kaimur Crime News ) में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है.

कैमूर में महिला की हत्या
कैमूर में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 3:44 PM IST

कैमूर: दहेज के लिए एक और नवविहाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़हरिया गांव का है. हत्या का आरोप सास ससुर और पति पर लगा है. जानकारी के अनुसार गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें- Gopalganj News: महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

कैमूर में महिला की हत्या: फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि विवाहिता मोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़हरियां गांव निवासी ज्योति प्रकाश उर्फ पिंटू की 30 वर्षीय पत्नी थी, जिसका नाम कंचन देवी है.

दहेज के लिए गला दबाकर हत्या: वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई उमेश कुमार मौर्या कहना है कि "तीन दिन पहले ही मेरी बहन मायके से सुसराल गई थी. वहीं आज सूचना मिली कि मेरी बहन की मौत हो गयी है. सूचना पर हम सभी आनन-फानन में उसके ससुराल पहुंचे. उसके घर पर उसकी लाश पड़ी थी."

तीन लोग गिरफ्तार: वहीं महिला के गले पर निशान भी मिले हैं. निशान के आधार पर पुलिस ने महिला की गला दबाकर हत्या का शक जताया है. मायके वालों का आरोप है कि सास,ससुर और पति के द्वारा गला दबाकर कंचन देवी की हत्या की गई है.

पुलिस की जांच जारी: घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

कैमूर: दहेज के लिए एक और नवविहाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़हरिया गांव का है. हत्या का आरोप सास ससुर और पति पर लगा है. जानकारी के अनुसार गला दबाकर नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें- Gopalganj News: महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

कैमूर में महिला की हत्या: फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि विवाहिता मोहनिया थाना क्षेत्र के मुड़हरियां गांव निवासी ज्योति प्रकाश उर्फ पिंटू की 30 वर्षीय पत्नी थी, जिसका नाम कंचन देवी है.

दहेज के लिए गला दबाकर हत्या: वहीं मौत की सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई उमेश कुमार मौर्या कहना है कि "तीन दिन पहले ही मेरी बहन मायके से सुसराल गई थी. वहीं आज सूचना मिली कि मेरी बहन की मौत हो गयी है. सूचना पर हम सभी आनन-फानन में उसके ससुराल पहुंचे. उसके घर पर उसकी लाश पड़ी थी."

तीन लोग गिरफ्तार: वहीं महिला के गले पर निशान भी मिले हैं. निशान के आधार पर पुलिस ने महिला की गला दबाकर हत्या का शक जताया है. मायके वालों का आरोप है कि सास,ससुर और पति के द्वारा गला दबाकर कंचन देवी की हत्या की गई है.

पुलिस की जांच जारी: घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.