ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला - kaimur news

जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घर में घुसकर बुजुर्ग को गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. मामला कैमूर का है.

old man shot dead in Kaimur
old man shot dead in Kaimur
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 5:43 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. 65 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. बेलावं थाना क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कामेश्वर सिंह के रूप में मृतक की पहचान हुई है.

पढ़ें- Murder In Purnea: तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: इस संबंध में मृतक की चाची विमला देवी ने बताया कि पूर्व से ही जमीनी विवाद का झगड़ा चल रहा था. तभी मंगलवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे भानु सिंह का लड़का विकास सिंह और संजय सिंह के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

"दरवाजे पर भानु प्रताप, अरविंद और राजेंद्र गोंड खड़े थे, जहां उन लोगों के द्वारा पहले एक राउंड फायरिंग की गयी. उसके बाद दूसरा राउंड फायरिंग किया गया. गोली लगने से कामेश्वर सिंह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई."- विमला देवी, मृतक की चाची

जमीन विवाद घटना का कारण: वहीं रात्रि में गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. उसके बाद पुलिस को सूचना की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलावं ले जाया गया. उसके बाद वहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर किया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग: तभी बीच रास्ते में ही कामेश्वर की मौत हो गई. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. 65 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. बेलावं थाना क्षेत्र के कुर्था गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग कामेश्वर सिंह के रूप में मृतक की पहचान हुई है.

पढ़ें- Murder In Purnea: तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या: इस संबंध में मृतक की चाची विमला देवी ने बताया कि पूर्व से ही जमीनी विवाद का झगड़ा चल रहा था. तभी मंगलवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे भानु सिंह का लड़का विकास सिंह और संजय सिंह के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

"दरवाजे पर भानु प्रताप, अरविंद और राजेंद्र गोंड खड़े थे, जहां उन लोगों के द्वारा पहले एक राउंड फायरिंग की गयी. उसके बाद दूसरा राउंड फायरिंग किया गया. गोली लगने से कामेश्वर सिंह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां उनकी मौत हो गई."- विमला देवी, मृतक की चाची

जमीन विवाद घटना का कारण: वहीं रात्रि में गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. उसके बाद पुलिस को सूचना की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलावं ले जाया गया. उसके बाद वहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर किया.

दोषियों पर कार्रवाई की मांग: तभी बीच रास्ते में ही कामेश्वर की मौत हो गई. परिजनों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले को लेकर आगे की जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.