कैमूर: बिहार के कैमूर में स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने लूट की नियत से पैर में दो गोली मार दी. व्यवसायी से अपराधियों ने 70 हजार कैश और गहने लूटकर फरार हो गए. मामला कैमूर जिले के कुदरा का है. जहां भभुआ मोड़ के पास एनएच2 पर ओवरब्रिज के नीचे सासाराम के स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मारी है. जिसके बाद घायल को स्थानीय लोगों ने कुदरा पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर किया गया है.
पढ़ें-Bhagalpur Crime News: देहरादून का मोस्ट वांटेड भागलपुर में गिरफ्तार, स्वर्ण व्यवसायी से लूट की थी साजिश
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली: घायल स्वर्ण व्यवसायी के पैर में एक गोली फंसी है, तो दूसरी गोली घुटने से नीचे पैर को छेदेते हुए बाहर निकल गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लगी हुई है. घायल व्यवसायी रोज सासाराम से कुदरा आता था और यहां से शाम में वापस लौटता था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घायल व्यवसायी रोहतास जिले के सासाराम का 42 वर्षीय विकास कुमार बताया जा रहा है.
इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा के चिकित्सक डॉ कमलेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोली लगी हुई हालात में एक शख्स को अस्पताल लाया गया था. जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायल व्यवसायी सासाराम के विकास सेठ हैं. जिनको सासाराम जाने के दौरान अपराधियों द्वारा पैर में गोली मार दी गई है.
"एक गोली जंघा में उसके फंसी हुई था और दूसरा गोली घुटना के नीचे लग कर बाहर निकल गई थी. दो जगह गोली के निशान मिले हैं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है."- कमलेश यादव, चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा
"शख्स को दो गोली लगी है. उसके पास से कुछ नगद और पुराने गहने लेकर अपराधियों द्वारा भाग जाने की बात बताई जा रही है. पूरे मामले की पुलिस तहकीकात कर रही है. बहुत जल्द अपराधी पकड़े जाएंगे."-संजय कुमार, थानाध्यक्ष, कुदरा