कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में संदिग्ध हालत में पीपल के पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. व्यक्ति का शव मिलने की सूचना थोड़ी देर में पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गये और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्हपुर गांव की है.
कैमूर में शव बरामद : मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के सदुल्हपुर गांव निवासी स्वर्गीय प्रसूति बिन्द के 35 वर्षीय पुत्र फूलन बिन्द के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक का साला उगहनीडिह गांव निवासी मनोज बिंद ने बताया कि उनकी हत्या कर के पेड़ में लटका दिया गया है. क्योंकि फांसी के फंदे में लटकने के बाद भी उनका पैर जमीन से सटा हुआ था. ऐसे में कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि इनको मार कर लटकाया गया है.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: उन्होंने बताया कि रात को घर से बाहर गए थे, लेकिन घर वापस नहीं आएं. वहीं सुबह में देखा गया की गांव के ही पीपल के पेड़ में फंदे में शव लटका हुआ है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची रामगढ़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया. उसके बाद भभुआ के सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"सोमवार की रात घर से बाहर गये थे. हम लोगों ने रात को काफी इंतजार किया, लेकिन रात को घर नहीं आये. सुबह जानकारी मिली कि गांव में पेड़ से लटका शव मिला है. शव फंदे से लटकने के बाद भी पैर जमीन से सटा हुआ था. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जमीन से पैर सटने के बाद आखिर कैसे कोई सुसाइड कर सकता है." -मनोज बिंद, मृतक का साला
ये भी पढ़ें
कैमूर में कुएं से महिला का शव बरामद, कल शाम से थी लापता
कैमूर के रहने वाले शख्स की धनबाद में लाश मिली, इलाज के लिए भाई के घर जाते समय हादसा