कैमूर: बिहार के कैमूर में भाकपा माले पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का (CPIML Protest Against Central Government) आयोजन किया गया. विरोध मार्च भभुआ शहर स्थित पार्टी के कार्यालय से शुरु हुआ, जो शहर के प्रमुख चौक चौराहे से होते हुए एकता चौक पहुंचा. यहां विरोध मार्च का समापन कर पीएम मोदी का पुतला दहन किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है. जिससे आम जनता परेशान है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई को लेकर भाकपा माले ने अररिया में किया प्रदर्शन, केंद्र और राज्य सरकार को बताया जिम्मेदार
नीजिकरण नीति का विरोध: प्रदर्शनकारियों ने कहा कि केन्द्र की सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनिया, बैंक और रेलवे जैसी सरकारी उपक्रमों को बेचने पर तुली है. जिसका विरोध हमलोग कर रहे हैं. उनका कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़े रहे है. जिसके कारण खाने पीने और आम जरूरतों की चीजों के दाम भी बढ़ गए है. इससे आम जनता परेशान है. सरकारी उद्योगों को पूंजिपतियों के हाथों बेचा रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे हैं. पूरा देश सरकार की गलत नीतियों से परेशान है.
देश में आतंक फैला रही सरकार: भाकपा माले कैमूर जिला सेक्रेटरी मोरध्वज सिंह (CPIML Leader Mordhwaj Singh) ने कहा कि सरकार में बैठे लोग देश में आतंक फैला रहे हैं. एक समुदाय विशेष को दूसरे के प्रति भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले की भभुआ नगर कमिटी मांग करती है कि मंहगाई पर रोकथाम लगाई जाए, बेरोजगारों को नौकरी दी जाए, पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो फिर पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए सिर्फ केन्द्र सरकार जिम्मेदार होगी.
यह भी पढ़ें: उफ्फ ये महंगाई! पेट्रोल-डीजल और सिलेंडर के साथ-साथ खाने की चीजों के दाम में भी लगी 'आग'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP