कैमूर (भभुआ): भाकपा माले ने जिला कार्यालय भभुआ में मई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा कोविड के मरीजों के इलाज के लिए कोई भी काम नहीं किया, सरकार केवल चुनाव में लगी हुई थी. देश की जनता को कोरोना महामारी के मौत के मुंह मे झोंकते रहे. इसलिए मई दिवस पर हमारी मांग है कि प्रवासी मजदूरों को गांव मे काम दिया जाए.
ये भी पढ़ें- श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'
कोविड महामारी मे घर बैठे मजदूरों के सहायता के लिए 10 हजार रुपए प्रति माह व 10 किलो प्रति व्यक्ति प्रति हर माह राशन दिया जाए. किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लेने और कोविड मरीजों को इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की.