कैमूर: जिले के चैनपुर थाना के पास मुख्य सड़क पर सोमवार की दोपहर भाकपा माले के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा लाए गए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक की विरोध करते हुए पर्चियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जानकारी देते हुए भाकपा माले के नेता बब्बन सिंह एवं असगर खान ने बताया कि 18 मार्च 2021 को नीतीश सरकार के द्वारा विधानसभा में एक प्रस्ताव लाया गया.
उस प्रस्ताव में यह प्रावधान है कि कोई भी सरकार विरोधी आवाज उठाएगा, तो उसे बिना किसी शर्त, बिना वारंट, बिना कोर्ट के आदेश के पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यहां तक कि पुलिस एनकाउंटर भी कर सकती है.
ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी
मंशा है गलत
इस प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा भारी विरोध किए जाने को लेकर मामले को दबा दिया गया है. नीतीश सरकार की यह मंशा है कि इस विधेयक के माध्यम से ऐसा काला कानून लागू करवाया जाए. जिससे उनके विरोध में उठ रही आवाजों को कुचल सकें.
स्थानीय लोगों ने भी दिया साथ
ऐसे जन विरोधी कानून का भाकपा माले पार्टी के द्वारा घोर विरोध किया जाता है एवं तत्काल इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की जा रही है. ऐसा कानून लागू होने से बिहार में पुलिस का जंगलराज कायम हो जाएगा. इस मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ता सहित मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.