कैमूर: मंडल रेल चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित रेल कर्मी और उनके परिजनों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए दवाई और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित
रेलवे के डॉक्टर लगातार मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं तथा मरीजों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. मंडल रेल चिकित्सालय में डॉक्टरों एवं अन्य सहायक स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. बीते दिन मंडल रेल चिकित्सालय से एक साथ 17 मरीज डिस्चार्ज किए गए.
अस्पताल में है भाप लेने की मशीन
अस्पताल में मरीजों को भाप लेने की मशीन लगाई गई है. सभी को समय-समय पर गर्म पानी उपलब्ध कराया जा रहा है और पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है. यहां के डॉक्टर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी फोन पर सलाह दे रहे हैं.