कैमूर: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कैमूर कांग्रेस पार्टी (Congress party) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार (Govement Of India) के खिलाफ भभुआ पेट्रोल पंप पर प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें: जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच चले लाठी-डंडे, 4 लोग घायल
बढ़ते दामों से परेशान है जनता
कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम की बढ़ोतरी से जिस तरह आम आदमी परेशान है, वैसे ही किसान भी परेशान है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं करती, हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
बीजेपी के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो पेट्रोल 60 से 70 रुपये हुआ करता था. तब भाजपा सड़क पर धरना प्रदर्शन करती थी. आज पेट्रोल-डीजल पहले के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ 100 रुपये और डीजल 94 रुपये होने के बाद इस बात पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है.