कैमूर: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए किसानों की महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दिवसिय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया.
यह भी पढ़ें - सदन से सड़क तक सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन
जिसमें सभा की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ पुलिस की कार्रवाई की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है. जिस तरह विधानसभा के पुलिस द्वारा जिस बर्बरता से विपक्ष के विधायकों पर लात-घुसा और डंडे से प्रहार किया गया. ये बेहद ही निंदनीय है.
कांग्रेस करेगी आंदोलन
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि देश की सीमा पर बैठे किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. जहां लगभग 300 किसान आंदोलन के दौरान प्राण त्याग दिए. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए सर्वदना भी व्यक्त नहीं किए. उन्होंने कहा कि किसानों की बात अगर अब भी नहीं मानी जाएगी, तो कांग्रेस पार्टी बहुत बड़ा आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ें - कृषि कानून के खिलाफ जिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
बता दें कि सुरेंद्र पाल ने इस दौरान यह भी कहा कि बिजेपी ने चुनाव में 20 लाख बेरोगारों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन अब तक इस पर कुछ भी पहल नहीं किया है और ऐसे तमाम मुद्दों को लेकर हम लोग आज धरना पर बैठे हैं और 5 अप्रैल को बिहार के हर मुख्यालय पर इसके विरोध में धरना दिया जाएगा.