कैमूर (भभुआ): बिहार के भभुआ में सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ परिवाद दायर ( Education Minister Chandrashekhar) किया है. भभुआ व्यवहार न्यायालय में याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता दुर्गेश कुमार चौबे ने अपनी शिकायत में कहा कि शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस पर नकारात्मक बातें फैलाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पहले चंद्रशेखर को रामचरितमानस का अध्ययन करना चाहिए, उसके बाद किसी बिंदु पर टीका-टिप्पणी करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy: चंद्रशेखर के खिलाफ गया कोर्ट में 5 परिवाद दायर, BJP ने दी धर्म परिवर्तन की सलाह
"हम लोगों ने भभुआ व्यवहार न्यायालय में शिक्षा मंत्री के खिलाफ याचिका दायर कराई है. उन्होंने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाई है और रामचरितमानस को लेकर गलत बातें कही है. अगर चंद्रशेखर में हिम्मत है तो किसी और धर्म के बारे में बोल कर दिखाएं. इसलिए हम लोग चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर सरकार शिक्षा मंत्री से इस्तीफा दिलवाने में असफल होती है तो हम लोग कैमूर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे"- दुर्गेश कुमार चौबे, याचिकाकर्ता
विपक्षा का चंद्रशेखर पर जोरदार हमला: वहीं, इस संबंध में भभुआ की पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडे ने शिक्षा मंत्री चंदशेखर को अशिक्षित करार दिया है. उन्होंने कहा कि मंत्री को रामचरित मानस का ज्ञान नहीं है. मेरा मानना है कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री तो दूर की बात है, वो प्रोफेसर बनने के लायक भी नहीं है. इसलिए उनको तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए.
"शिक्षा मंत्री डॉ. चंदशेखर को रामचरित मानस का जरा भी ज्ञान नहीं है. मुझे लगता है कि ऐसे व्यक्ति को मंत्री तो दूर की बात है, वो प्रोफेसर बनने के लायक भी नहीं है. इसलिए उनको तत्काल प्रभाव से मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए"- रिंकी रानी पांडे, पूर्व विधायक, भभुआ
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'