कैमूर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज पटना प्रमंडल के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और रोकथाम व इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
बैठक के दौरान आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- नाराज दुकानदार ने सड़क पर फेंक दी सब्जी, बोला- बंगाल में मोदी भाषण देंगे और हमलोग खाए बिना मर जाएं
लगातार हो रही है कार्रवाई
इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि विगत दिनों में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में कुछ दुकानों को सील किया गया है. कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.