कैमूरः बिहार के कैमूर में कोयदा लदी मालगाड़ी में आग लग (fire in goods train in kaimur) गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मी ने आग पर काबू पाया. यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन की बताई जा रही है. हालांकि यह आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सूचना मिलने के बाद आग को बुझा लिया गया है.
भभुआ रोड स्टेशन पर मालगाड़ी रोका गयाः भभुआ रोड स्टेशन मास्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी, जिसमें खुरमबाद स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने देखा तो भभुआ रोड स्टेशन के रेलवे अधिकारी को माल गाड़ी में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. भभुआ रोड स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया.
डेढ़ घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू: सूचना मिलने के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. फायर बिग्रेड की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस तरह की घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना अपने पास के रेलवे स्टेशन को दें, ताकि कोई बड़ी घटना होने से बच सके. बता दें कि ओडिशा में ट्रेन हादसे के बाद से सभी दहशत में हैं. ओडिशा में 275 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हो गए हैं.
"यह मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी. इसमें कोयला लोड है. अचानक आग लग गई है, जिसकी सूचना मिली तो भभुआ रोड स्टेशन पर रोकर आग को बुझाया गया. कारण का पता लगाया जा रहा है." -सतीश कुमार सिंह, स्टेशन मास्टर, भभुआ रोड