कैमूर: बिहार में आस्था का महापर्व छठ (Mahaparv Chhath in Bihar) काफी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ छठ पर्व मानते हैं. वहीं छठ पर्व को लेकर भभुआ नगर परिषद की टीम नगर के सभी छठ घाटों की साफ सफाई करने में जुट गई है. घाटों की साफ सफाई के साथ ही खतरनाक घाटों की बैरिकेटिंग भी करवाई जा रही है और सभी छठ घाटों पर चेंजिंग रूम, लाइट सहित प्रशासनिक व्यवस्था भी लगाई जा रही है.
पढ़ें-दो दिन बाद शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व छठ, गांव से लेकर शहर तक तैयारियों में जुटे व्रती
वरीय अधिकारियों ने दिए सफाई के निर्देश: घाटों को लेकर नगर परिषद पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भभुआ शहर में कुल नौ छठ घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है. इसके साथ ही खतरनाक घाटों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग कराई जा रही है और लोगों को जानकारी के लिए लाल गुब्बारे बांधे जाएंगे ताकि लोग सावधान रहें और गहरे पानी में ना जा सकें.
"वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भभुआ शहर में कुल नौ छठ घाटों की साफ सफाई कराई जा रही है. इसके साथ ही छठ पर्व करने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाया जाएगा और सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी की जाएगी."-दिनेश दयाल लाल, नगर परिषद पदाधिकारी, भभुआ
इन घाटों पर होगा महापर्व छठ: नगर परिषद पदाधिकारी ने बताया कि भभुआ नगर में कुल नौ घाटों में राजेंद्र सरोवर, सुवरन नदी, पूरब पोखरा, बाबा जी पोखरा, सहित और भी कई घाट शामिल है जहां व्रत करने वाले लोगों की काफी भीड़ इकठा होता है. जिसको देखते हुए नगर परिषद की टीम पहले से ही साफ सफाई सहित अन्य कार्यों को करने में जुट गई है, ताकि किसी को भी कोई तरह की परेशानी ना हो.
पढ़ें- Chhath Puja 2022: दीपावली खत्म होते ही छठ की तैयारी शुरू, पार्क में बने तालाब की महिलाओं ने की सफाई